पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। जिलाधिकारी कानपुर देहात कपिल सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव द्वारा भेजे गए निर्देशों के अनुसार श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश में संशोधन किया गया है।
शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति (दिनांक 20.11.2025) के आलोक में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में 24 नवंबर, सोमवार को घोषित अवकाश अब 25 नवंबर, मंगलवार को कार्यकारी आदेशों के तहत लागू होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के क्रम में जनपद कानपुर देहात में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश सोमवार 24.11.2025 के स्थान पर मंगलवार 25.11.2025 को मान्य रहेगा। इस निर्देश के साथ समस्त कार्यालयों, विभागों एवं शिक्षण संस्थानों को आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
सोमवार 24 नवंबर के स्थान पर अब मंगलवार 25 नवंबर को होगा अवकाश





