फिरोजाबाद। एसआईआर प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले की सभी तहसीलों के पांच-पांच बीएलओ को आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एडीएम न्यायिक अरविंद पांडेय और एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता ने सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जसराना और टूंडला तहसील के चयनित बीएलओ को सम्मानित किया। सम्मानित बीएलओ इस प्रकार हैं—
सिरसागंज: नीता शर्मा, अंकित शर्मा, निधि गौर, नितिन कुमार, सुनील कुमार
शिकोहाबाद: ममता, अंजना गुप्ता, नीरज कुमार, जयवीर सिंह, शबाना बानो
फिरोजाबाद: मोहिनी लता, नाजिम उज्जमा, प्रगति गुप्ता, फसाहत अली, गुंजन प्रसाद सिंह
जसराना: रिषभ मिश्रा, विपिन कुमार, रीता यादव
टूंडला: दिनेश कुमार सिंह यादव, अवनीश कुमार शर्मा, पूनम सिंह, कुलदीप उपाध्याय, मीनू जैन
अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इन बीएलओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य से अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि जिले में एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूरी हो सके।





