फिरोजाबाद। गुरु सिंह सभा द्वारा सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारे में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में सिख परिवारों ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर हाजिरी लगाई।
स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। दूर-दराज से पहुंचे सिख परिवारों ने गुरु तेग बहादुर को नमन कर शहीदी दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाम 7:30 से 9 बजे तक अलीगढ़ के ज्ञानी गुरजीत सिंह, नगर के ज्ञानी हरमंदर सिंह और ज्ञानी करनैल सिंह ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। गुरूबाणी की रसधारा में संगत भाव-विभोर नजर आई।
कीर्तन के उपरांत संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आए श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह मल्होत्रा, जितेन्द्र पाल सिंह भाटिया, कुलजीत सिंह, विक्की मल्होत्रा, त्रिलोचन सिंह, बलवंत सिंह सलूजा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।





