फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन की टीम ने यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में ब्रहमलाल ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारकर 30 कुंतल आटा, 750 कुंतल गेहूँ और 7 बोरे सफेद पाउडर संभावित सेलखड़ी जब्त की है। पकड़े गए गेहूँ की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। फैक्ट्री स्वामी मौके से फरार हो गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चंदन पांडे ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर टीम ने फैक्ट्री पर कार्रवाई की। संदेह होने पर संजय गुप्ता से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और मौके पर ही फरार हो गए। टीम ने जब्त माल का नमूना संग्रहित किया।
कार्यवाही के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विशु राजा ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। कार्रवाई के उपरांत थाना उत्तर में एफआईआर दर्ज कराई गई।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) चंदन पांडे, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र, संदीप कुमार और यशपाल यादव शामिल रहे।





