• Home
  • फिरोजाबाद
  • कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन

कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 08 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से प्रवीन विद्यापीठ, सिरसागंज में किया जाएगा।

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का विमोचन कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता विकसित करने, कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करने तथा वैज्ञानिक पद्धति एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा कुल 100 मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा इनमें से 15 मॉडल मण्डल स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। इन्हीं 15 मॉडलों में से मूल्यांकन के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5000 रुपये, 3000 रुपये और 2000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये (प्रत्येक) दिए जाएंगे। सभी चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के नाम 05 दिसंबर को सांय 5 बजे तक उनके व्हाट्सएप नंबर 9058885668 पर भेज दें।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, उपजिलाधिकारी सिरसागंज धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव सिंह, अशोक कुमार जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top