जैन मंदिर तिराहा पर पुलिस ने बांटे हेलमेट

यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

फिरोजाबाद। जैन मंदिर तिराहे पर यातायात पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट वितरित किए गए और गुलाब का फूल देकर सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया।

सीओ यातायात चंचल त्यागी ने जानकारी दी कि यातायात माह के दौरान कुल 20,653 चालान किए गए। पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के सहयोग से जिले में ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट केवल चालान से बचने का तरीका नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे मजबूत साधन है।

अधिकारियों ने वाहन चालकों से तेज रफ्तार से बचने, यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की और इसे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। अभियान में यातायात प्रभारी महेश सिंह सहित यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top