• Home
  • कानपुर देहात
  • अकबरपुर–रनिया में विधायक खेल स्पर्धा–2025 का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

अकबरपुर–रनिया में विधायक खेल स्पर्धा–2025 का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

पंडित अनुपम दुबे: अकबरपुर, कानपुर देहात। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, कानपुर देहात द्वारा विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर–रनिया में विधायक खेल स्पर्धा–2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा, उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार) श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर, तेज दिमाग और सकारात्मक सोच का आधार हैं तथा जीवन में अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना विकसित करते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “खेलो इंडिया” संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाएँ तेजी से आगे आ रही हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्रीमती किरण देवी, राज बाबू अग्निहोत्री, गिरीश तिवारी, मिथिलेश मिश्र, शेखर तिवारी, हर्षित तिवारी, छोटू अग्निहोत्री और आशीष अग्निहोत्री उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार, SDM मैथा राजकुमार पांडे, BDO संजू सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के संचालन में नैनसी कौशल, आरती देवी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिमेन्द्र गौतम, व्यायाम प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार और पीआरडी स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संचालन विष्णु मिश्र ने किया।

प्रतियोगिता परिणाम:
– सब-जूनियर बालक: 100 मीटर आयुष यादव, 800 मीटर शोभित
– सब-जूनियर बालिका: 100 मीटर साक्षी, 800 मीटर लक्ष्मी
– जूनियर वर्ग: 100 मीटर सौरभ कुमार, 400 मीटर नितिन पाल, 1500 मीटर अंकित
– सीनियर वर्ग: 200 मीटर अंकित, 400 मीटर शनि, 1500 मीटर अजीत यादव
– सीनियर कबड्डी: युवा शक्ति अभिराज अकबरपुर और फूलपुर मैथा विजेता

सरैया विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अभिभावकों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्थानीय जनसमूह की उपस्थिति से आयोजन सफल और यादगार बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top