• Home
  • साहित्य
  • संपर्क संस्थान में दुबई की साहित्यकार अनु बाफ़ना का सम्मान

संपर्क संस्थान में दुबई की साहित्यकार अनु बाफ़ना का सम्मान

जयपुर। संपर्क साहित्य संस्थान द्वारा दुबई से पधारीं प्रसिद्ध साहित्यकार अनु बाफ़ना के सम्मान में एक गरिमामयी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अखिल शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि स्वयं अनु बाफ़ना रहीं। विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल डॉ. ऋत्विज गौड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रेखा गुप्ता की सरस्वती वंदना से हुई। संस्थान की महासचिव रेनू शब्दमुखर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. अखिल शुक्ला ने संस्थान की सक्रिय साहित्यिक भूमिका की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज में स्वस्थ संवाद का आधार बताया। मुख्य अतिथि अनु बाफ़ना ने कहा कि राजस्थान की माटी और संवेदनशील साहित्यकारों के बीच आकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्हें ‘संपर्क सेवाश्री’ सम्मान से अलंकृत किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. ऋत्विज गौड़ ने समसामयिक कविताओं पर गहन विचार रखते हुए साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रभावी वक्तव्य दिया। दूरदर्शन की पूर्व उद्घोषिका उषा रस्तोगी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. कंचना सक्सेना ने सहज एवं विद्वत्तापूर्ण शैली में किया। कार्यक्रम में रेखा गुप्ता, डॉ. सुषमा, सरोज, पुष्पा, विजया, अविनाश, मुकेश, सुनीता त्रिपाठी, साधना रस्तोगी, पत्रकार मणिमाला शर्मा और तोशी जांगिड़ ने अपनी कविताओं से सहभागिता की। समसामयिक मुद्दों पर गंभीर विमर्श, उच्च कोटि की प्रस्तुतियाँ और साहित्यिक संवेदना से परिपूर्ण इस काव्य गोष्ठी ने संपर्क संस्थान की साहित्यिक पहचान को और मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top