फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शिक्षक कर्मचारियों के पदाधिकारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज किए जाने के विरोध में जनपद के शिक्षक कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने विकास भवन प्रांगण में एफ.आई.आर. वापस लेने की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
संघ समिति के संयोजक प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि 25 नवंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली और टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैये के तहत केंद्रीय तीन-चार पदाधिकारियों पर अधिक भीड़ जमा करने का बहाना बनाकर एफ.आई.आर. दर्ज कराई।
विरोध प्रदर्शन में जगबीर सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मुलायम सिंह, राकेश प्रताप सिंह, राजेश यादव, सर्वेश यादव, सोनू वर्मा, हरेंद्र कुमार, टिंकू, रजनीश, चंद्रपाल, प्रदीप कुमार गौतम, डी.पी. सिंह, इंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, रामपाल और योगेश सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।





