• Home
  • फिरोजाबाद
  • मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण: 498 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण: 498 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी

फिरोजाबाद। जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 498 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त भेज दी गई, जिससे लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और परियोजना निदेशक ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1207 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें अरांव ब्लॉक में 128, एका ब्लॉक में 151, सदर ब्लॉक में 162, जसराना में 116, हाथवंत में 29, मदनपुर में 131, नारखी में 232, शिकोहाबाद में 150 और टूंडला में 108 आवास शामिल हैं। सभी आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।

अब 498 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये स्थानांतरित किए गए हैं। लाभार्थी इस धनराशि का उपयोग नींव खोदने और दीवार निर्माण प्रारंभ करने में करेंगे। इसके बाद उन्हें दूसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top