पंडित अनुपम दुबे : कानपुर देहात। “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 43 ट्राईसाइकिल, 53 व्हीलचेयर, 24 वैशाखी तथा 16 वॉकिंग स्टिक प्रदान की गईं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ०प्र० सरकार; राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग; तथा विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार उपस्थित रहीं। इनके साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, उपायुक्त मनरेगा गंगाराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विकास भवन, माती, कानपुर देहात में आयोजित वितरण कार्यक्रम में वंशीलाल, विनीता, रामू, सर्वेश कुमार, सौरभ, शैलेन्द्र बाबू, रामकली सहित कई दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा।





