फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर शुरू हुआ आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपने विरोध को दर्ज कराया।
अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आंदोलित कर्मचारी बुधवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों से सुबह और शाम दोनों समय ऑनलाइन हाजिरी लगाने की अपेक्षा की जा रही है, जिससे उनके कार्य की गति पर प्रभाव पड़ रहा है। गुरुवार को भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
पंचायत अधिकारी संघ के अभयदीप ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। आंदोलन 15 दिसंबर तक चलेगा। आदित्य मिश्रा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर तक फर्श डालकर प्रदर्शन किया जाएगा और कर्मचारी ग्रुपों से लेफ्ट होकर साइकिल से चलकर विरोध जताएंगे। आंदोलन के दौरान बृजेश कुमार, जितेंद्र गौतम, ऋषभ कुमार, अजयपाल सिंह, रश्मि राठौर, हेमलता, सीमा यादव, मनोज यादव सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।





