विश्व विकलांग दिवस पर हुई प्रतियोगिताएँ

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर दिव्यांग खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, पंजा कुश्ती, ट्राई साइकिल दौड़, रिंग फेंक, गायन सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर कामिनी राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दिव्यांगजनों के सम्मान में इस प्रकार का आयोजन प्रेरणादायक है। अनुपम शर्मा ने भी दिव्यांगजनों के सम्मान व समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—

  • ट्राई साइकिल दौड़: आशिफ प्रथम, राहुत द्वितीय, लालाराम तृतीय
  • पंजा कुश्ती: भीकमपाल सिंह प्रथम, रविकांत द्वितीय
  • रिंग फेंक: निखिल प्रथम, अमित द्वितीय
  • संगीत गायन: सोमबती प्रथम, मंजू द्वितीय
  • कबड्डी: कप्तान रविकांत की टीम विजयी रही

कार्यक्रम में एससी अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष दिलीप प्रजापति, असलम भोला, कृष्णमोहन सिंह, महेश अग्रवाल, राजेश दुबे आदर्श, मनोज नागर, दिनेश राठौर, प्रवीन कुमार, रविकांत, विकास गुप्ता, राहुल कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ब्लॉक संसाधन केंद्र, सिविल लाइंस दबरई में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह एवं सीएमओ डॉ. रामबरन राम ने झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर्स संजीव सिंह, सच्चिदानंद, कृपाशंकर वर्मा, बबीता राजपूत, सुरेश यादव, कप्तान सिंह, शादाब अली, शिवेंद्र कुमार, स्नेहलता, नवीन चतुर्वेदी सहित अनेक शिक्षक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विकास भवन सभागार में हुए समारोह में जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि शारीरिक या मानसिक अक्षमता किसी भी व्यक्ति की क्षमता को कम नहीं करती, वे समाज का अभिन्न अंग हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संदीप दीक्षित, रमेश चंद्र शाक्य, मुलायम सिंह, पंकज, बृजभान पुंडीर, योगेश चंद यादव, दिनेश, मोती सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रमों ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा को सामने लाने के साथ-साथ समाज में उनके सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top