पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। कानपुर-झांसी हाईवे मावर गांव के समीप स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर सुबह NIA की टीम ने बम निरोधक दस्ता के साथ छापेमारी और जांच शुरू की। कर्मचारियों और मैनेजर को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई। नायरा पेट्रोल पंप के एक-एक कोने की जांच की गई, हर पहलू पर टीम ने पड़ताल की। इसके बाद में पेट्रोल पंप के मैनेजर को NIA की टीम अपने साथ ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नायरा पेट्रोल पंप कमलकांत वर्मा का है और देर रात से ही कमलकांत वर्मा के एक साथ 15 ठिकानों पर NIA की छापेमारी चल रही है। कमलकांत वर्मा औरैया के निवासी हैं औरैया में जितने भी प्रतिष्ठान कमलकांत वर्मा के हैं, सभी जगह NIA टीम की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि हथियार तस्करी से जुड़ा हुआ कोई मामला है, जिससे कड़ी जोड़ते हुए NIA की टीम औरैया और कानपुर देहात पहुंची।
कमलकांत वर्मा का इतिहास पुराना है, कई मुकदमे और इल्जामों में गिरे कमलकांत वर्मा की मुश्किले अब बढ़ती नजर आ रही हैं। बताया यह जा रहा है कि कमलकांत वर्मा पुराना हथियार तस्कर है, जो पहले पंजाब जेल में भी सजा काट चुका है। यहां पर उसके कई प्रतिष्ठान हैं, जहां पर अब शिकंजा कसता नजर आ रहा। जिस तरीके से एक साथ कई ठिकानों पर NIA टीम पहुंची और बम निरोधक दस्ता साथ रहा, इससे साफ है कि मामला कोई बहुत बड़ा है। फिलहाल टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को साथ ले गई है।
NIA की छापेमारी से हड़कंप: कमलकांत वर्मा के 15 ठिकानों पर NIA की छापेमारी





