
पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आगामी दिनों में संभावित शीतलहर (Coldwave), कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए जनपद के समस्त विभागों को उच्च सतर्कता मोड में रहने और आमजन के जीवन की सुरक्षा हेतु ठोस उपाय तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और घना कोहरा बढ़ने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि है और विभागों को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक को ठंड या पाले की वजह से असुविधा न हो। उन्होंने आपदा प्रबंधन इकाई, स्वास्थ्य, कृषि, नगर निकाय, पुलिस सहित सभी विभागों के साथ समन्वय कर विस्तृत योजना लागू करने का आदेश दिया।
नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों को सभी प्रमुख मार्गों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रैन-बसेरों एवं अस्थायी आश्रय स्थलों में कंबल, गर्म पानी और चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है। निराश्रित लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं, हीटर, गर्म बिस्तर, इमरजेंसी सेवाओं और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मिला है। वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कृषि एवं उद्यान विभाग को किसानों को पाले और ठंड से फसलों को बचाने हेतु आवश्यक सलाह तत्काल जारी करने का निर्देश दिया गया। वहीं, पशुपालन विभाग को पशु आश्रय स्थलों में बिछावन और गर्माहट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पुलिस एवं यातायात विभाग को कोहरे के दौरान मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाने, चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और हेडलाइट्स तथा फॉग लाइट्स का अनिवार्य पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान दें, गरम कपड़े पहनें, कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं और ठंड से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करें। प्रशासन ने कहा है कि आमजन की सुरक्षा सर्वाेपरि है और जनपद में शीतलहर से होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान को रोकने के लिए विभाग समन्वित रूप से कार्य करेंगे।





