फिरोजाबाद। बच्चों में आत्मनिर्भरता, टीम वर्क और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में एक दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कैंप के दौरान छात्राओं ने स्वयं तंबू तैयार किए और अपने लिए भोजन भी खुद बनाया। उन्हें समूहों में विभाजित कर तंबू लगाना, खाना बनाना, फायर कैंप में भाग लेना और विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना सिखाया गया। शाम को फायर कैंप कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं को आग जलाने के नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में छात्रा प्रीतू, इल्मा, माहिरा, अर्शी, मानवी, संजना, लक्ष्मी, अफला, आसिया आदि ने अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व किया। नगर शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह ने कैंप में छात्राओं की गतिविधियों का निरीक्षण किया। गाइड कैप्टन कल्पना राजौरिया ने छात्राओं को स्काउट गाइड की जिम्मेदारियों और प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने का महत्व बताया। गाइड कमिश्नर विनीता चौधरी ने नगर गाइड कैप्टन कल्पना राजौरिया को सफल कैंप आयोजन के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, मोहित चतुर्वेदी, मूवी शर्मा, अर्शी, योगेश कुमार, अमित मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक चेतेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





