• Home
  • कानपुर देहात
  • शनिवार–रविवार को नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे विशेष मतदाता कैंप

शनिवार–रविवार को नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे विशेष मतदाता कैंप

पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित नियुक्त मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जनपद का प्रत्येक पात्र मतदाता निर्धारित समयसीमा में अपना गणना प्रपत्र जमा कर सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 2025 की मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अब तक 90% से अधिक मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य बीएलओ द्वारा पूरा किया जा चुका है, जबकि 2003 की वोटर लिस्ट से मैपिंग का शेष कार्य बीएलओ स्तर पर लंबित है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों से अभी तक गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वहां संभावना है कि मतदाता कहीं और पंजीकृत हों, बीएलए/बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण के बावजूद प्रपत्र न दिए गए हों, या फिर मतदाता एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) श्रेणी में शामिल हो चुके हों। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राजनीतिक दल 11 दिसंबर 2025 से पूर्व बीएलओ के माध्यम से एएसडी श्रेणी की सूची का भौतिक सत्यापन अवश्य पूरा कर लें।

सभी राजनीतिक दलों ने बीएलओ–बीएलए के मध्य समन्वय बढ़ाकर शेष गणना प्रपत्रों के संकलन में सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बीएलए को निर्देशित किया कि वे तत्काल अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर वितरण एवं संकलन कार्य को गति दें। उन्होंने बताया कि बीएलओ अब घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों के अंतिम चरण के संग्रहण में जुट गए हैं।

नौकरीपेशा और उद्यमी मतदाताओं की सुविधा हेतु शनिवार और रविवार को नगरीय क्षेत्रों में विशेष मतदाता कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों के लिए पृथक अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जिलाधिकारी ने अपील की कि जो मतदाता अब तक अपना प्रपत्र जमा नहीं कर सके हैं, वे शीघ्र गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध कराएं ताकि एसआईआर–2025 की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और सटीकता के साथ पूरी की जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर मतदाता केवल एक ही गणना प्रपत्र भरेगा, एक से अधिक प्रपत्र भरना दंडनीय अपराध है। नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे डुगडुगी तथा पारंपरिक माध्यमों से व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला कॉन्टैक्ट सेंटर 05111–297056 तथा टोल-फ्री मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर मतदाता अपनी मतदान सूची, सुधार, पंजीकरण एवं निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में अधिक मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार, शालिनी उत्तम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि—बीजेपी से श्यामू शुक्ला, समाजवादी पार्टी से शेखू खान, डॉ. नरेंद्र सिंह, बृजमोहन यादव, कांग्रेस से गोविंद यादव, सीपीआई से रामऔतार भारती, सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top