• Home
  • फिरोजाबाद
  • फोटोग्राफरों के साथ हुई लूट का खुलासा, चार बदमाश पकड़े

फोटोग्राफरों के साथ हुई लूट का खुलासा, चार बदमाश पकड़े

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चार दिन पूर्व फोटोग्राफरों से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से असलहे, कारतूस, लूटा गया सामान तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शादी समारोह से लौटते समय ऑटो में सवार फोटोग्राफरों से लूट करने वाले आरोपी बसई बंबा पुलिया से प्रकाशानंद कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिषभ पुत्र राजेश कुमार, प्रिंस उर्फ सूटर पुत्र पुष्पेंद्र निवासी दौकेली थाना मटसैना, विनय कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी नगला बरी थाना रसूलपुर और ध्रुव पुत्र बृजकिशोर निवासी सरगमा थाना मटसैना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के पास से फोटोग्राफर का कैमरा, एलईडी, बैटरी, चार्जर, दो मोटरसाइकिलें, असलहे और कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर को अजय कुमार अपने साथी राजकुमार के साथ फिरोजाबाद से टूंडला शादी समारोह में आ रहे थे। रास्ते में बाइक सवार चार बदमाशों ने ऑटो रोककर तमंचे के बल पर उनका सामान लूट लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अब इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top