
फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 60वें डायमंड जुबिली एनुअल एड्यूटेनमेंट फिएस्टा में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी मितेश जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और स्कूल की संस्थापक स्व. सुखरानी भटनागर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने गणेश वंदना और स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बेलकम सॉन्ग, मशाला, दीवाना बॉलीवुड, जिंगल बेल, “मैं दीवानी दिल की अंजानी”, कंथक डांस, नमामि गंगे, सुफियां, राजस्थानी, गरबा, बंगाली, ओडिशा आदि गीतों और नृत्यों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर, मोना भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक, सीईओ विख्यात भटनागर, डॉ. मुकुल सरन भटनागर सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।





