पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने आज सर्किट हाउस, कानपुर देहात में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन किया। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा एससी/एसटी समुदाय से संबंधित मामलों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एससी/एसटी वर्ग से संबंधित सभी शिकायतों और प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने तथा योजनाओं के पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के बाद श्री कुण्डे ने जनसुनवाई की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को उनके अधिकार दिलाना है तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या भेदभाव के मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, एसीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसीएनआरएलएम गंगाराम वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, नगरी निकाय से संबंधित अधिकारी और क्षेत्राधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र हो कार्रवाई : रमेश चन्द्र कुण्डे





