पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। राजकीय आईटीआई अकबरपुर, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन हुआ। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात और राजकीय आईटीआई अकबरपुर के संयुक्त तत्वावधान में 08 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 09 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें Mahadev Hanumant Vijay, Furukawa Minda Electric PVC Ltd, Shree Ashapura Engineering, Edu Vantage Private, Aamdhane Private Limited, Pukhraj Health Care Private Limited, Kazam EV Tech Pvt. Ltd, Integrated Personnel Services Limited, Grow Fast Fertilizer Ltd शामिल थीं। मेले में लगभग 83 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 56 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी, तेज प्रताप सत्यार्थी, अनुज यादव, विनोद कुमार, राजकीय आईटीआई अकबरपुर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मौर्या, आईटीआई के आलोक कुमार तथा समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रोजगार मेले का किया आयोजन





