पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कानपुर देहात में उत्साह और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला। जनपद में यह कार्यक्रम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह दिवस वीर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के योगदान को स्मरण करने तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर अंकित सक्सेना (अ०प्रा) द्वारा एडीएम (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य को प्रतीक झंडा लगाकर किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ सहायक ने एडीएम (न्यायिक) दिग्विजय सिंह को प्रतीक चिन्ह लगाया। अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह को भी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा प्रतीक झंडा लगाया गया। कार्यालय की टीम ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा नागरिकों को प्रतीक झंडे वितरित किए। इस पहल ने राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने वाले सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का संदेश जनमानस तक प्रभावी रूप से पहुँचाया, जिससे नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रसमर्पण की भावना और प्रबल हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह आयोजन सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक होने के साथ-साथ समाज में राष्ट्रीय एकता, कर्तव्य बोध और सेवा की भावना को सुदृढ़ करने में भी सहायक सिद्ध हुआ।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उत्साह और गौरव का अद्भुत संगम





