• Home
  • फिरोजाबाद
  • खराब प्रगति पर सुपरवाइजरों और बीएलओ को चार्जशीट

खराब प्रगति पर सुपरवाइजरों और बीएलओ को चार्जशीट

फिरोजाबाद। शासन द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के तहत किए जा रहे कार्यों के मूल्यांकन हेतु जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में सभी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ बूथवार समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान बीएलओ मैपिंग में अत्यंत खराब प्रगति मिलने पर संबंधित सुपरवाइजरों और बीएलओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए।

जिन बूथों की बीएलओ मैपिंग की प्रगति बेहद खराब पाई गई उनमें बूथ संख्या 21, 14, 15, 16, 56, 103, 233 और 221 शामिल हैं। जिलाधिकारी ने एईआरओ (खण्ड शिक्षाधिकारी टूंडला) ओमप्रकाश अकेला के क्षेत्र में भी बीएलओ मैपिंग कार्य को अत्यंत खराब बताते हुए एडीएम नमामि गंगे और नगर मजिस्ट्रेट को कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

जिन बूथों पर बीएलओ मैपिंग का डाटा खराब है, वहां उप निदेशक कृषि को अपनी टीम के साथ मैपिंग कार्य दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। वहीं जिन बूथों पर ‘नो मैपिंग’ का डाटा अधिक पाया गया, उन्हें त्वरित रूप से मैप कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में खराब प्रगति वाले सुपरवाइजरों और बीएलओ को भी चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविन्द द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top