• Home
  • फिरोजाबाद
  • विज्ञान प्रदर्शनी में वाशुदेव प्रथम, आदित्य द्वितीय

विज्ञान प्रदर्शनी में वाशुदेव प्रथम, आदित्य द्वितीय

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन प्रवीन विद्यापीठ, सिरसागंज में किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने आकर्षक एवं नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, नगर पालिका सिरसागंज की अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह, डीआईओएस धीरेंद्र कुमार, बीएसए आशीष कुमार पांडेय, अशोक जैन रपरिया, दीपक जादौन तथा जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कैबिनेट मंत्री ने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन कर बच्चों की प्रतिभा एवं उनकी रचनात्मक सोच की सराहना की। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 152 मॉडल और 290 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परिणामस्वरूप वाशुदेव प्रथम, आदित्य प्रताप द्वितीय, स्नेहा तृतीय, पृथ्वी चतुर्थ तथा सनी पाँचवें स्थान पर रहे। इन्हें जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद की ओर से क्रमशः 5000, 3000, 2000, 1000 एवं 1000 रुपये की पुरस्कार राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा प्रवीन आनंद, सत्यम शर्मा, आदित्य, हर्ष, रिमझिम, आशीष, गुरु प्रिया, पावनी, कपिल और राजीव के मॉडल भी मंडल स्तर के लिए चयनित किए गए। निर्णायक मंडल में आर.के. तेनगुरिया, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, ध्रुवकांत तिवारी और अंकित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top