फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सवारियों को गाड़ी में बैठाकर उनसे नगदी और सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपये नगद, दो चेक और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाला एक आरोपी घर पर मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गांव जरौली खुर्द में छापा मारा और आरोपी अंकित पुत्र भूरी सिंह निवासी जरौली खुर्द, थाना टूंडला को गिरफ्तार कर लिया।
अंकित की निशानदेही पर उसके घर से तीन लाख रुपये नगद, दो चेक, एक कान बड्स और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह गाड़ियों में सवारियां बैठाकर उनसे लूटपाट करता था, जिसमें अंकित भी सक्रिय रूप से शामिल था।





