• Home
  • फिरोजाबाद
  • लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का कराया जाए निस्तारण

लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का कराया जाए निस्तारण

फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों और कर्मचारियों को लोक अदालत की प्रक्रिया, उसके लाभ तथा वहां निस्तारित किए जाने वाले मामलों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पराविधिक स्वयंसेविका कल्पना राजौरिया ने बताया कि लोक अदालत न्याय पाने का एक सरल, सस्ता और त्वरित माध्यम है। यहां आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निस्तारण कराया जाता है, जिससे पक्षकारों को लंबी न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिलती है। लोक अदालत में सुलह के बाद होने वाले निर्णय पर दोबारा अपील नहीं की जा सकती, जिससे पक्षकार अदालत के चक्कर से बच जाते हैं।

शिविर में सेरेमिक इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष मूलचंद्र राणा, केमिकल विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष नवीन सरगम, रविंद्र कुमार, प्रवक्ता अभय सिंह, प्रवक्ता सीमा देवी, उपासना यादव सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top