फ़िरोज़ाबाद। भाजपा जिला कार्यालय पर मतदाता विशेष गहन एवं पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने विधानसभा संयोजकों एवं पदाधिकारियों को शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव हेतु विधानसभा वार मतदाता सूचियों का वितरण किया।
जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन कराने और त्रुटियों के सुधार के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे मतदाता सूची को विश्वसनीय और पारदर्शी बनाया जा सकता है। इससे फर्जी मतदान पर प्रभावी रोक लगती है तथा लोकतंत्र की गुणवत्ता और मजबूती बढ़ती है। साथ ही प्रत्येक पात्र नागरिक को अपने मताधिकार का सही अवसर मिलता है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था की आधारशिला है।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में डॉ. अमित गुप्ता (जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी), शैलेन्द्र सिंह (जिला संयोजक), शिव शंकर शर्मा, सुरेंद्र सावन झा, विवेक अग्रवाल, डॉ. सत्य पाल राजपूत, कमलेश राजपूत (ब्लॉक प्रमुख), जोगेंद्र यादव (ब्लाक प्रमुख), राजेश चौहान, अमलेन्द्र लोधी, पूरन सिंह लोधी, केशव देव शंखवार, गोपाल कृष्ण सिंह, अजीत कुशवाहा, पंकज राजपूत, सूरज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।





