फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर एक लाख से अधिक मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से किया जाएगा।
जिला जज डॉ. बब्बू सारंग, नोडल अधिकारी/अपर जिला जज राजीव सिंह और एसीजेएम/सचिव अतुल चौधरी ने बताया कि लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विभिन्न विभागों के मुकदमों को चिन्हित किया है। इसमें राजस्व विभाग के 50,076 वाद, अन्य विभागों के 85,613 वाद, बैंक ऋण संबंधी 39,813 वाद और विद्युत से जुड़े 680 वाद शामिल हैं। कुल मिलाकर 1,77,732 वाद लोक अदालत में निस्तारित किए जाएंगे।
लोक अदालत के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग अपने मुकदमों का निस्तारण करवा सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।





