फिरोजाबाद। जनपद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी अभिभावकों से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की अपील करते नजर आए।
रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामबदन राम ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सीएमओ कार्यालय दबरई से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय परिसर में भ्रमण करते हुए आमजन को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक करती रही।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 4,62,951 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए 1170 स्थायी बूथ लगाए गए हैं, जबकि 847 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। इसके अतिरिक्त 87 ट्रांजिट टीमें एवं 27 मोबाइल टीमें भी अभियान में सक्रिय रहेंगी।
रैली में डॉ. के.के. वर्मा, डॉ. हंसराज सिंह, डॉ. राजकुमार, विशाल तिवारी, अनिल शुक्ला, महजवीन, आलोक सक्सैना, देवेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, शर्मा, अंकित कुमार, रामू झा, हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





