• Home
  • फिरोजाबाद
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 43 जोड़ों का हुआ विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 43 जोड़ों का हुआ विवाह

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 43 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान 30 हिंदू जोड़े वैदिक रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे, जबकि 13 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।

नगर के रहना रोड स्थित आर.एस.एस. रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम फिरोजाबाद के 28, नगर पंचायत मक्खपुनर के 3 तथा विकास खंड फिरोजाबाद के 12 जोड़ों सहित कुल 43 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी उठाई गई है, ताकि उन्हें सम्मानपूर्वक वैवाहिक जीवन की शुरुआत का अवसर मिल सके। भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह एवं सदर ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है।

समारोह में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय, एसडीएम सुदर्शन सिंह, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के.एम., सहायक नगर आयुक्त अब्बास नकवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top