रसूलाबाद, कानपुर देहात। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रसूलाबाद और झीझक विकास खंड के कुल 92 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में 3 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, जिसे देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे।
समारोह में समाजसेवी किशन दुबे ‘छुन्नी’ ने नवदंपत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार है। उन्होंने योगी सरकार की इस योजना को गरीब बेटियों के लिए अनमोल तोहफा बताते हुए कहा कि यह न केवल बेटियों के सपनों को साकार कर रही है, बल्कि उनके माता-पिता की चिंताओं को भी दूर कर रही है।
किशन दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में व्याप्त दहेज जैसी बुराइयों के खिलाफ एक सशक्त कदम है, जो बेटियों को सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर कर रही है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार, नायब तहसीलदार शिवदर्शन सिंह और खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह की उपस्थिति में विवाह समारोह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। धार्मिक संस्कारों और परंपराओं ने पूरे माहौल को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू दुबे, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अमित सिंह, ग्राम प्रधान सौरभ सिंह, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख मीनू शुक्ला, प्रमोद त्रिवेदी, शिवम दीक्षित सहित हजारों लोग समारोह के साक्षी बने।





