फिरोजाबाद। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजन हेतु पद्मावती पुरवाल समाज द्वारा नीतेश जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जैन मुनि ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं।
दिगंबर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत सभा की ओर से शीतलनाथ दिगंबर जैन रत्नत्रय जिनालय नसिया में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नीतेश जैन को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने आगामी वर्ष में होने वाले जन्म कल्याणक महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समाज के लोगों ने नवागत अध्यक्ष नीतेश जैन का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संजय जैन (पीआरओ), जय प्रकाश जैन, डॉ. धीरेन्द्र जैन, प्रमोद जैन सोनल, बी.एस. जैन, अनुज जैन (तुलसी बिहार), आदीश जैन, प्रदीप जैन (पीपी), इंद्र कुमार जैन, विजय जैन (एड.), प्रवीण जैन, सुनील जैन, डेविड जैन, संजय जैन, गौरव जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, सुधीर जैन, अंकुर जैन, प्रदीप जैन (एड.), मोहित जैन, अवधेश जैन, राजीव जैन, संदीप जैन, विकास जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।





