• Home
  • कानपुर नगर
  • ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक को वापस मिले 1.23 लाख रुपये

ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक को वापस मिले 1.23 लाख रुपये

कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक युवक को उसकी पूरी रकम वापस दिलाई है।
शारदा नगर निवासी आकाश बाजपेई ने एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनके साथ 1 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। शिकायत मिलते ही काकादेव थाने की साइबर टीम सक्रिय हुई और संबंधित बैंकों से पत्राचार करते हुए एनसीआरपी पोर्टल की मदद से कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
साइबर टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता के चलते पीड़ित आकाश बाजपेई को पूरी धनराशि 1 लाख 23 हजार रुपये वापस दिला दी गई। इस सराहनीय कार्य को एसएचओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक उमाकांत (साइबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक नितिन कुमार एवं कांस्टेबल सोनित कुमार ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top