फिरोजाबाद। जनपद में शासन द्वारा चलाई जा रही बिल राहत योजना (ओटीएस) के तहत विद्युत विभाग की ओर से गांव-गांव शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में आयोजित शिविरों के माध्यम से 15 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर करीब डेढ़ लाख रुपये की धनराशि जमा की।
अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओ प्रथम सत्यप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम के साथ गांव कोरारा और सलेमपुर में शिविर आयोजित किया। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना की जानकारी दी गई और उन्हें इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि कोरारा और सलेमपुर गांव में लगाए गए शिविर में 15 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए 1.50 लाख रुपये जमा किए। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत विद्युत बिलों पर लगाए गए सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, साथ ही विद्युत चोरी से संबंधित मामलों में भी छूट का प्रावधान है।
शिविर के दौरान अवर अभियंता रामयज्ञ, अतुल गुप्ता, सर्वेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा कर योजना का लाभ उठाने की अपील की।





