फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने ग्राम पंचायत नैपई के मजरा कपावली का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान के साथ ग्रामवासियों से बातचीत कर गांव में स्थित लगभग सात हेक्टेयर क्षेत्र में फैली झील को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने पर विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी विकसित होंगी।
इसके उपरांत डीएम ग्राम पचवान क्षेत्र के हुसैनपुर बैंदी पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैज-1 के अंतर्गत जो भूमि शेष है, उसका अधिग्रहण शीघ्र किया जाए, ताकि वहां आवासीय कॉलोनी विकसित की जा सके। उन्होंने कहा कि मजबूत आधारभूत संरचना विकसित कर गांववासियों को इसका सीधा लाभ मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय, तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।





