• Home
  • कानपुर नगर
  • खराब कार्य पर बीडीओ, एडीओ पंचायत और बीईओ का वेतन रोका

खराब कार्य पर बीडीओ, एडीओ पंचायत और बीईओ का वेतन रोका

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में देर सायं बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, सामुदायिक सहभागिता तथा मध्याह्न भोजन योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा के दौरान बिल्हौर और चौबेपुर ब्लॉक के विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। टाइलिंग कार्य, मल्टीपल हैंडवॉशिंग यूनिट, शौचालयों में रनिंग वाटर तथा सीडब्ल्यूएसएन से जुड़े कार्यों में बीते चार माह में कोई प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। इस पर बिल्हौर और चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं एडीओ पंचायत का दिसंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह को विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा न करने और कमजोर पर्यवेक्षण पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं और कार्यों की नियमित एवं प्रभावी समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और एडीओ पंचायत अपने-अपने विकास खंडों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का फोटोयुक्त प्रस्तुतीकरण अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। डीसी निर्माण प्रवीण पांडे द्वारा बीते चार माह से बिल्हौर और चौबेपुर ब्लॉक में निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी उच्च अधिकारियों को न देने और नियमित समीक्षा न करने पर स्पष्टीकरण के साथ चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित समीक्षा सुनिश्चित करते हुए लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा में यह सामने आया कि खंड शिक्षा अधिकारी नगर शालिनी गुप्ता द्वारा सदर बाजार क्षेत्र में चार दिन तक मध्याह्न भोजन न बनने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का नियमित वितरण सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक अनुरुद्ध सिंह द्वारा आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत न करने पर उनसे भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। डीसी मध्याह्न भोजन सौरभ पांडे द्वारा बैठक में समुचित डाटा उपलब्ध न कराने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए। इसके साथ ही जिला समन्वयक एमआईएस द्वारा बच्चों के आधार कार्ड निर्माण में प्रगति न होने पर भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुनः निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित रूप से प्रस्तुतीकरण देना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top