• Home
  • कानपुर नगर
  • ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना गुजैनी क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस-02 स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का गुजैनी पुलिस ने अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए चांदी के आभूषण एवं नकदी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी के अनुसार, विगत 13/14 दिसम्बर 2025 की रात्रि बालाजी ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में थाना गुजैनी पर 14 दिसम्बर 2025 को बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 20 दिसम्बर 2025 को चौकी प्रभारी जरौली उपनिरीक्षक भूप सिंह सैनी एवं चौकी प्रभारी तात्याटोपे नगर उपनिरीक्षक सैय्यद जुबैर शरीफ ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर गांव मोड़ के पास से दो अभियुक्तों विशाल गुप्ता उर्फ मन्नू बिहारी और करन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों बंटा, विशाल और कल्लू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त विशाल को पूर्व में थाना चकेरी पुलिस द्वारा 19 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिसके कब्जे से चोरी गए चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल दो अदद सफेद धातु की चेन, एक जोड़ी पायल तथा 6,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और इनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, लूट एवं अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूप सिंह सैनी, उपनिरीक्षक सैय्यद जुबैर शरीफ, उपनिरीक्षक मयंक प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विकाश, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top