फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित करने के आह्वान के क्रम में फिरोजाबाद में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को लेबर कॉलोनी, नगला विष्णु एवं दतौजी क्षेत्र के हिंदू समाज की एक बैठक आयोजित कर हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई।
लेबर कॉलोनी स्थित पीपल वाले महादेव मंदिर पर आयोजित बैठक में मंदिर के महंत रमेशानंद गिरि के मार्गदर्शन में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को लेबर कॉलोनी रामलीला मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन को लेकर एक धर्म जागरण समिति का गठन भी किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
बैठक के व्यवस्थापक नरेंद्र ने समिति की घोषणा करते हुए बताया कि बृजमोहन सिंह यादव निवासी नगला विष्णु को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सम्मेलन के प्रमुख संयोजक की जिम्मेदारी रंजीत सिंह को सौंपी गई है। संरक्षक मंडल में महंत रमेशानंद गिरि, प्रशांत गुप्ता, राम सिंह चौहान, दीवान सिंह वर्मा, राकेश त्रिपाठी और रामजी लाल बघेल को शामिल किया गया है।
समिति में उपाध्यक्ष के रूप में सुमित मोदी, रामकुमार गुप्ता, आनंद वाजपेई, विजय भागवानी, अविनाश अग्रवाल, पप्पू वर्मा और सत्यप्रकाश चित्तौड़ी को जिम्मेदारी दी गई है। तरुण गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मधुरिमा वशिष्ठ को सह कोषाध्यक्ष, सिद्धार्थ राय को सचिव और डॉ. निधि गुप्ता को सह सचिव बनाया गया है। कार्यसमिति सदस्यों में रविंद्र वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि और मनीष सिंह के नाम तय किए गए हैं।
बैठक में संजय मिश्र, प्रणव गुप्ता, राजीव शर्मा, पंकज भारद्वाज, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सागर, ऋषभ, अजीत अजनेश, सर्वेश, सुनील वर्मा, शिवराज, पप्पू, वीरेंद्र, सोमेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। बैठक में सम्मेलन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी वर्गों की सहभागिता पर जोर दिया गया।





