फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एका पुलिस ने 12 दिन पूर्व हुए हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को थाना एका क्षेत्र के गांव नगला भारा निवासी प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में अमर सिंह पुत्र जल सिंह द्वारा थाना एका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थीं।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, त्रिनेत्र एप और ऑपरेशन पहचान एप की मदद से सर्विलांस के जरिए जांच करते हुए अज्ञात में दर्ज मुकदमे में तीन लोगों को चिन्हित किया। इसी क्रम में पुलिस ने एक आरोपी क्षेत्रपाल पुत्र नन्नू सिंह निवासी सुजायतपुर थाना एका को धारू नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी विजेंद्र पुत्र माधव सिंह और गजराज पुत्र रामजीलाल निवासीगण सुजायतपुर थाना एका अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।
थाना प्रभारी संजुल पांडे ने बताया कि मृतक प्रेमशंकर उर्फ भीमा 8 दिसंबर को सुजायतपुर के पास शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। लोगों द्वारा समझाने के बावजूद वह नहीं माना। आरोपियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद तीनों ने प्रेमशंकर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेतों में बने मंदिर की कोठरी में छिपा दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।





