पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने थाना रनियां एवं अकबरपुर क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और युवाओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बदलते मौसम और शीतलहर को देखते हुए नागरिकों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की। साथ ही यातायात सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए वाहन चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे में वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने, ओवरलोडिंग और गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की सक्रिय और प्रत्यक्ष मौजूदगी जनसुरक्षा का अहम हिस्सा है। मौसमी चुनौतियों के बावजूद पुलिस टीमें पूरी तरह सजग हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपराधिक घटना, संदिग्ध गतिविधि या यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षित जनपद का निर्माण पुलिस और नागरिकों के आपसी सहयोग से ही संभव है।





