पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के गांव भोगनीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वर्षों से दुकानों के माध्यम से किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। एनएचएआई और उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के संयुक्त अभियान में अवैध अतिक्रमण हटाते हुए सड़क के दोनों ओर से कब्जा मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से स्थापित दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे अतिक्रमण पूरी तरह हटाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया।
मौके पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।





