• Home
  • कानपुर देहात
  • 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस-2025, जैविक मेला व फल-शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन

23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस-2025, जैविक मेला व फल-शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर देहात। जनपद में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर 2025 को “किसान सम्मान दिवस-2025” समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक हरी शंकर भार्गव ने दी।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसान सम्मान दिवस का आयोजन जनपद मुख्यालय, विकास खंड स्तर तथा कृषि विज्ञान केंद्रों पर 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित किसानों को एक-एक शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 7000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 रुपये तथा विकास खंड स्तर पर 2000 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक किसान मेला, फल एवं शाक-भाजी शो का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन, ईको पार्क माती में संपन्न होगा।

उप कृषि निदेशक ने समस्त संबंधित विभागों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगवाएं तथा कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग कर किसानों को विभागीय योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top