263 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण

फिरोजाबाद। जनपद में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत 263 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। संत जनू बाबा कॉलेज में आयोजित शिविर में पंजीकृत बच्चों को अतिथियों द्वारा उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर से आई एलिम्को टीम का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, शिकोहाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सदस्य रामकैलाश यादव और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को 13 ट्राईसाइकिल, 42 व्हीलचेयर, 31 सीपी चेयर, 21 कैलिपर्स, 46 हियरिंग एड (कान की सुनने की मशीन), 20 रोलैटर और 5 ब्रेल किट वितरित की गईं।

कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद विजय सिंह सहित अजय पांडे, संजीव सिंह, सुबोध सागर, धर्म कुमार, शिवेंद्र यादव, कप्तान सिंह, शादाब अली, स्नेहलता, अनामिका शर्मा, मानवी शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, राकेश मिश्रा, सच्चिदानंद, सुबोध, अटल सिंह, सुभाष चंद्र, प्रद्युम्न शर्मा, अनिल सिंह, अमरेश सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, विजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, शैलेन्द्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top