फिरोजाबाद। नगर स्थित राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर में आयोजित देवी जागरण में भक्तिभाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। जागरण के दौरान कलाकारों ने मां भगवती का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर एक भेंटें प्रस्तुत कीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मां काली की भव्य झांकी देखकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।
मां राजराजेश्वरी कैला देवी भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन देवी जागरण का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता रानी की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों ने मां की महिमा का बखान करती हुई भेंटें प्रस्तुत कीं। ऑर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम में मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मां काली की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। “रण में कूद पड़ी महाकाली”, “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया”, “मां कैला के गांव में” और “लागुरियां” जैसी भेंटों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।
इस अवसर पर मंदिर महंत शिवसुंदर दास, मदन मोहन, आनंद अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, मुकेश वर्मा, अंकित वर्मा योगाचार्य, राहुल कुमार, शिवा श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल, आशीष अग्रवाल, दिनेश चंद्र गुप्ता, आकाशदीप, अतुल, मुन्नालाल गोयल, आनंद तोमर, विकास श्रीवास्तव, लकी भारद्वाज, कृष्ण गोपाल, योगेश शर्मा, राहुल शर्मा, नानू उपाध्याय, विशाल तिवारी, कुशाल गुप्ता, अनिल सक्सेना, सुमन मिश्रा, संजय शर्मा, डॉ. जय नारायण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।





