• Home
  • फिरोजाबाद
  • जैन तीर्थ स्थल द्रोणगिरी में मनाया जाएगा गोल्डन जुबली समारोह

जैन तीर्थ स्थल द्रोणगिरी में मनाया जाएगा गोल्डन जुबली समारोह

फिरोजाबाद। नगर में उत्तरांचल दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आगामी वर्ष मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

दिगम्बर जैन युवा संघर्ष समिति द्वारा राजेंद्र प्रसाद जैन ‘राजू’ के सानिध्य में उत्तरांचल क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जैन एडवोकेट अलीगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजीव जैन आगरा सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सभी पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताया गया कि उत्तरांचल दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित अनेक प्रांतों में स्थित जैन तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करती रही है।

कमेटी के महामंत्री संजय जैन पीआरओ ने जानकारी दी कि गोल्डन जुबली समारोह 20 से 22 मार्च 2026 तक जैन तीर्थ स्थल द्रोणगिरी, विजावर तहसील, जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) स्थित लघु सम्मेद शिखर पर आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं तथा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां पदाधिकारियों को शीघ्र सौंपी जाएंगी।

इस अवसर पर विजय जैन एडवोकेट, पवन जैन, प्रतीक एडवोकेट, घनश्याम, विनीत जैन, राकेश जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top