फिरोजाबाद। मूर्धन्य साहित्यकार और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी का 133वां जन्मदिवस बुधवार को माथुर चतुर्वेदी क्लब एवं उपजा प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। साथ ही उनकी स्मृति में वाचनालय व पुस्तकालय की स्थापना तथा आगरा गेट मार्ग का नाम उनके नाम पर रखे जाने की मांग भी उठाई गई।
गांधी पार्क चौराहा स्थित पं. बनारसी दास चतुर्वेदी की प्रतिमा पर प्रातः महापौर कामिनी राठौर ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि दादा जी देश के एक मूर्धन्य पत्रकार और साहित्यकार थे, जिन पर फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी ने कहा कि दादा जी की सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने साहित्य लेखन के साथ-साथ सामाजिक चेतना के जागरण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूपचंद जैन एडवोकेट, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, उद्योगपति प्रदीप गुप्ता, भोलानाथ चतुर्वेदी, राकेश शर्मा चुन्नू, सुनील वशिष्ठ, बनारसी लाल, नीलमणि चतुर्वेदी, शैलेंद्र चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, डॉ. उमाशंकर गुप्ता, डीपीएस राठौर, कृष्ण कुमार, उपसभापति विजय शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





