पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। जनपद के ब्लॉक राजपुर क्षेत्र के गांव खोजाफूल निवासी श्रीकृष्ण गोविन्द दीक्षित उर्फ भैया जी, पुत्र स्वर्गीय भूपेश्वर दीक्षित ने अपने पूर्वजों द्वारा निर्मित मंदिर में कराए गए रंग–रोगन एवं जीर्णोद्धार कार्य को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
आवेदनकर्ता भैया जी दीक्षित ने आरटीआई एक्ट के तहत सूचना मांगी है कि लगभग तीन माह पूर्व मंदिर में कराए गए रंग–रोगन एवं जीर्णोद्धार कार्य में कितनी धनराशि व्यय की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर के सर्वराकार तत्कालीन ईओ सिकंदरा देवहूति पाण्डेय की माता वसुंधरा पाण्डेय हैं, इसके बावजूद आवेदनकर्ता और सर्वराकार को बिना किसी पूर्व सूचना के मंदिर में कार्य करा दिया गया।
भैया जी दीक्षित का आरोप है कि आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगने पर ब्लॉक राजपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर में हुए कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और व्यय की गई धनराशि का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए।





