• Home
  • कानपुर देहात
  • भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

कानपुर देहात। कानपुर देहात के कस्बा राजपुर स्थित शिव धाम वाटिका मुखर्जी नगर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने सहभागिता की और अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव दिनेश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता मनोज पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बब्बन दीक्षित सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन देश के युवाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर अम्बिका पाठक, कृष्णा सिंह बनाफर, सरोवर सिंह, मानसिंह, देवेंद्र कटियार, अतेन्द्र कटियार, अर्पित दुबे, पंकज मिश्रा, योगेन्द्र पाल, बब्लू चौहान, प्रभु शंकर स्वर्णकार, अनुरुद्ध राजपूत, शौकत अली, प्रेम कुमार तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top