गौशालाओं में प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

फिरोजाबाद: संवाददाता। कड़ाके की सर्दी में जिले की गौशालाओं में शीत लहर से बचने के लिए गौवशों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। प्रशासन द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए रणनीति अपनाई गई है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर जनपद की सभी गौशालाओं में ठंडी हवाओं को रोकने के लिए बाड़े के चारों ओर मोटे तिरपाल और टाट-पट्टी के पर्दे लगाए गए हैं। गोवंशों की सुरक्षा हेतु काउ-कोट की व्यवस्था की गयी है। फर्श पर नमी और ठंड से बचाने के लिए पुआल और भूसे की मोटी परत बिछाई गयी है। रात्रि के समय गौशाला परिसरों में सुरक्षित स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तापमान अनुकूल बना रहे। पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चारे के साथ गुड़ और चोकर का मिश्रण दिया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम प्रतिदिन गौशालाओं में भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top