• Home
  • कानपुर देहात
  • मुख्य विकास अधिकारी ने कानपुर देहात जनपद का कार्यभार ग्रहण किया

मुख्य विकास अधिकारी ने कानपुर देहात जनपद का कार्यभार ग्रहण किया

पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। नवांगतुक मुख्य विकास अधिकारी विधान जायसवाल ने जनपद कानपुर देहात का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अलग-अलग शाखाओं एवं अनुभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण, समयबद्ध कार्य निष्पादन तथा जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर बल दिया।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण एवं विकास से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, निर्धारित लक्ष्यों की गुणवत्ता के साथ पूर्ति, नियमित मॉनिटरिंग तथा शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचे।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालयों में साफ-सफाई, अनुशासन, समय पालन और आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अपेक्षा जताई कि जनपद के समग्र विकास के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top